एपीएम टर्मिनल्स पीपावाव ने कंटेनरों का परिचालन शुरू किया | APM Terminals Pipavav starts operation of containers

एपीएम टर्मिनल्स पीपावाव ने कंटेनरों का परिचालन शुरू किया

एपीएम टर्मिनल्स पीपावाव ने कंटेनरों का परिचालन शुरू किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: June 2, 2021 12:59 pm IST

मुंबई, दो जून (भाषा) एपीएम टर्मिनल पिपावाव (गुजरात पिपावाव पोर्ट) ने मंगलवार को ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप के एसएसएल ब्रह्मपुत्रा को गोदी पर लगाने के साथ कंटेनरों का परिचालन शुरू किया कर दिया।

ताउते चक्रवात और उसके बाद बिजली संकट के शुरू होने के बाद 18 मई को बंदरगाह पर कंटेनरों का संचालन निलंबित कर दिया गया था।

हालांकि, संचालन शुरू कर दिया गया है, लेकिन बंदरगाह अब भी सार्वजनिक उपयोगिता वाले पावर ग्रिड (गेटको) पर नहीं आया है और आने वाले हफ्तों में सुधार की उम्मीद है।

आगामी मानसून सत्र को देखते हुए मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं और बंदरगाह में पूरी तरह से सुधार में तीन महीने तक का समय लग जाएगा।

एपीएम टर्मिनल पिपावाव के प्रबंध निदेशक जैकब फ्रिस सोरेन्सन ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि हमारे ग्राहकों के परिचालन पर कम से कम असर पड़े। हमारी सक्रिय तैयारियों से न्यूनतम असर हुआ और चक्रवात के दौरान एवं उसके बाद हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित रहे।’

भाषा प्रणव पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)