एपीडा ने जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लुलु ग्रुप के साथ किया समझौता |

एपीडा ने जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लुलु ग्रुप के साथ किया समझौता

एपीडा ने जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लुलु ग्रुप के साथ किया समझौता

:   Modified Date:  September 13, 2024 / 08:35 PM IST, Published Date : September 13, 2024/8:35 pm IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय की इकाई एपीडा ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारतीय जैविक उत्पादों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के साथ एक समझौता किया है।

यह समूह, खुदरा दुकानें चलाने वाली पश्चिम एशिया की एक प्रमुख कंपनी है।

समझौते के तहत लुलु ग्रुप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपने स्टोर में प्रमाणित भारतीय जैविक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन करेगा।

एपीडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), किसान उत्पादक कंपनियों (एफपीसी) और सहकारी समितियों और लुलु समूह सहित भारत में जैविक उत्पादकों के बीच संबंधों को सुविधाजनक बनाकर इन प्रयासों का समर्थन करेगा।

उसने कहा, ‘‘इससे यह सुनिश्चित होगा कि भारतीय जैविक उत्पादों का व्यापक वैश्विक पहुंच हो।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)