नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) वैश्विक जल प्रौद्योगिकी कंपनी एओ स्मिथ कॉरपोरेएशन ने दैनिक उपभोग के सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी एचयूएल के जल उपचार कारोबार ‘प्योरइट’ का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने प्योरइट ब्रांड के तहत अपने जल शोधन कारोबार की बिक्री और विनिवेश का कार्य पूरा कर लिया है।
प्योरइट भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, वियतनाम और मेक्सिको समेत कई देशों में आवासीय जलशोधन समाधानों की एक विस्तृत शृंखला की पेशकश करती है।
एचयूएल ने इस वर्ष जुलाई में प्योरइट कारोबार एओ स्मिथ इंडिया वाटर प्रोडक्ट्स को 7.2 करोड़ डॉलर (लगभग 600 करोड़ रुपये) में बेचने की घोषणा की थी। यह सौदा एचयूएल की मूल कंपनी यूनिलीवर के वैश्विक लेनदेन का हिस्सा था।
अधिग्रहण सौदा पूरा होने पर एओ स्मिथ के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के जे व्हीलर ने कहा, “यह अधिग्रहण कारोबार का दायरा बढ़ाने की हमारी रणनीति के अनुरूप है और हमारे प्रीमियम जल उपचार उत्पाद कारोबार एवं वितरण नेटवर्क को बढ़ाता है।”
वित्त वर्ष 2023-24 में जल शोधन क्षेत्र का कारोबार 293 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो एचयूएल के कारोबार का एक प्रतिशत से भी कम है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत ने चीन से एलएनजी ईंधन टैंक के आयात की…
32 mins ago