नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) अनुपम रसायन ने बुधवार को कहा कि उसे विशेष रसायनों की आपूर्ति के लिए दो बहुराष्ट्रीय कंपनियों से 540 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
अनुपम रसायन ने शेयर बाजार को बताया कि उसने जीवन विज्ञान रसायनों के क्षेत्र में काम करने वाली दो प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ 540 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने कहा कि अनुबंध की अवधि पांच साल के लिए है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)