अनुपम रसायन का विशेष रसायनों की आपूर्ति के लिए जापानी कंपनी के साथ करार

अनुपम रसायन का विशेष रसायनों की आपूर्ति के लिए जापानी कंपनी के साथ करार

  •  
  • Publish Date - April 13, 2023 / 02:53 PM IST,
    Updated On - April 13, 2023 / 02:53 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) रसायन बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड ने जापान की बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) के साथ 1,500 करोड़ रुपये (18.2 करोड़ डॉलर) के तीन उच्च मूल्य वाले विशेष रसायनों के लिए आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं।

अनुपम रसायन के प्रबंध निदेशक आनन्द देसाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह उत्पाद हमारी मौजूदा विनिर्माण सुविधाओं में बनाया जाएगा।

देसाई ने कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपने पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद जोड़ने के लिए एक प्रमुख जापानी कंपनी के साथ साझेदारी की है। इन तीन उत्पादों का उपयोग विशिष्ट पॉलिमर और तरल क्रिस्टल के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाएगा।’’

कंपनी इन उत्पादों के लिए भारत से बाहर एकमात्र आपूर्तिकर्ता होगी।

भाषा रिया रमण

रमण