एंटलर इंडिया की 2025 में 50 स्टार्टअप में 211 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना |

एंटलर इंडिया की 2025 में 50 स्टार्टअप में 211 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना

एंटलर इंडिया की 2025 में 50 स्टार्टअप में 211 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2024 / 11:13 AM IST
,
Published Date: December 4, 2024 11:13 am IST

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) उद्यम पूंजी कंपनी एंटलर इंडिया 2025 में 50 स्टार्टअप में 2.5 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उद्यम पूंजी कंपनी ने 2024 में अपने पहले 7.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कोष के जरिये 30 स्टार्टअप में निवेश किया था।

एंटलर इंडिया के भागीदार राजीव श्रीवत्स ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ एंटलर की योजना अगले साल निवेश को और बढ़ाने तथा 2025 में 50 (स्टार्टअप में) निवेश करने की है। हमारी योजना 50 कंपनियों में 2.5 करोड़ डॉलर निवेश करने की है।’’

श्रीवत्स ने कहा, ‘‘ ….हमने इस वर्ष 30 कंपनियों में निवेश किया है…जहां संस्थापकों को अपने विचारों को सत्यापित करने, मजबूत दल बनाने और अपना पहला ‘चेक’ जारी करने से पहले ही शुरुआती ग्राहक पाने का अवसर मिला।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers