आम जनता को महंगाई का एक और झटका, अमूल ने की दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, अब एक लीटर के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रुपए

Amul milk price hike : देश में दूध के अग्रणी ब्रांड अमूल ने दूध की कीमत में दो रुपये लीटर का इजाफा क‍िया है। यह बढ़ोतरी फ‍िलहाल गुजरात

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 08:27 AM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 08:27 AM IST

नई दिल्ली : Amul milk price hike : देश में दूध के अग्रणी ब्रांड अमूल ने दूध की कीमत में दो रुपये लीटर का इजाफा क‍िया है। यह बढ़ोतरी फ‍िलहाल गुजरात राज्‍य में ही लागू होगी। अमूल ब्रांड के तहत डेयरी प्रोडक्‍ट की बिक्री करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने राज्य में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की। GCMMF के सूत्रों ने कहा कि सौराष्‍ट्र, अहमदाबाद और गांधीनगर समेत पूरे राज्य में शनिवार से अमूल दूध की कीमतें बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें : PCC प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर दौरे पर, निगम-मंडल,बोर्ड के अध्यक्षों की लेंगी बैठक … 

अगस्त 2022 में किया गया था कीमतों में इजाफा

Amul milk price hike : सूत्रों ने बताया कि अमूल गोल्ड का 500 मिली लीटर वाला पैक अब 32 रुपये में, अमूल स्टैंडर्ड 29 रुपये प्रति 500 मिली, अमूल ताजा 26 रुपये प्रति 500 मिली और अमूल टी-स्पेशल 30 रुपये प्रति 500 मिली की दर से मिलेगा। गुजरात में दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार अमूल दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं। जीसीएमएमएफ (GCMMF) ने इससे पहले अगस्त 2022 में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की दर से इजाफा क‍िया था।

यह भी पढ़ें : इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जातकों पर होगी धन की बारिश, हो जाएंगे मालामाल 

60 रुपए प्रति लीटर हुए दूध के दाम

Amul milk price hike : आपको बता दें संघ की तरफ से 3 फरवरी 2023 को गुजरात को छोड़कर पूरे देश में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद देशभर के अन्‍य शहरों में अमूल गोल्‍ड की कीमत बढ़कर 66 रुपये प्रत‍ि लीटर हो गई है। इसी तरह इसका 500 एमएल वाला पैक 33 रुपये का म‍िल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें