नई दिल्ली: स्मार्टफोन और सोशल मीडिया आज के समय में हर इंसान की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। लेकिन अगर ये कहा जाए कि कल से स्मार्टफोन काम करना बंद कर देगा तो जाहिर सी बात है आपको झटका लगेगा। तो ये जान लीजिए आपको वाकई में बड़ा झटका लगने वाला है।
एक रिपोर्ट की मानें तो एंड्रॉयड के कुछ स्मार्टफोन्स पर कई एप्स काम करना बंद कर देंगे, जिससे यूजर का फोन किसी काम का नहीं रहेगा। 9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक वो सभी एंड्रॉयड फोन उपभोक्ता, जो एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे कम का वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वह 27 सितंबर, 2021 से अपने फोन पर गूगल एप्स को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। गूगल ने इस श्रेणी के सभी यूजर्स को एक मेल भेजा है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि जिन लोगों के फोन्स में एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे पहले का वर्जन है, वो गूगल एप्स के साइन-इन सपोर्ट को खो देंगे।
गूगल द्वारा भेजे गए मेल में यह लिखा है कि 27 सितंबर के बाद यदि एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे कम के वर्जन का प्रयोग करने वाले यूजर जीमेल और यूट्यूब जैसे किसी भी गूगल सपोर्ट वाले एप में साइन-इन करने की कोशिश करेगा, उसे अपने फोन की स्क्रीन पर ‘Username or password error’ लिखा हुआ दिखेगा।
कमजोर आवक के बीच अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम सुधरे
11 hours agoइंदौर में खोपरा गोला खोपरा बूरा में मांग बढ़िया
12 hours agoगोयल ने लहसुन कारोबारियों को अवैध आयात पर गौर करने…
12 hours ago