आंध्र प्रदेश और हुडको ने अमरावती निर्माण के लिए 11,000 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए |

आंध्र प्रदेश और हुडको ने अमरावती निर्माण के लिए 11,000 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

आंध्र प्रदेश और हुडको ने अमरावती निर्माण के लिए 11,000 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2025 / 05:36 PM IST
,
Published Date: March 16, 2025 5:36 pm IST

अमरावती, 16 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण और हुडको ने नए राजधानी शहर अमरावती के निर्माण के लिए रविवार को 11,000 करोड़ रुपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

समझौते पर मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में गुंटूर जिले के उंडावल्ली स्थित उनके आवास पर हस्ताक्षर किए गए।

आधिकारिक बयान में कहा गया, “हुडको और सीआरडीए ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में समझौता किया। इस समझौते के अनुसार, हुडको पूंजी निर्माण के लिए 11,000 करोड़ रुपये का ऋण देगा।”

मुंबई में 22 जनवरी को आयोजित आवास एवं शहरी विकास निगम (हुडको) बोर्ड की बैठक में ऋण के लिए हरी झंडी दे दी गई।

समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान नगर निगम मंत्री पी नारायण, हुडको के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजय कुलश्रेष्ठ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भाषा अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers