आंध्र सरकार ने पारेषण नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया

आंध्र सरकार ने पारेषण नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया

  •  
  • Publish Date - April 18, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - April 18, 2025 / 08:39 PM IST

विजयवाड़ा, 18 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रमुख क्षेत्रों में अपने बिजली बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए जारी कार्यों सहित विभिन्न पारेषण परियोजनाओं में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश किया।

राज्य के मुख्य सचिव के विजयानंद की अध्यक्षता में शुक्रवार को विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और वाईएसआर कडप्पा परियोजना क्षेत्रों में ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ आंध्र प्रदेश (एपीट्रानस्को) के बुनियादी ढांचे के कार्यों के संबंध में एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।

विजयानंद ने आधिकारिक बयान में कहा, “यह 11,000 करोड़ रुपये का निवेश एक मजबूत, भविष्य के लिए तैयार बिजली पारेषण नेटवर्क के निर्माण के लिए आंध्र प्रदेश की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

विजयानंद ने बताया कि 1,095 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 पारेषण परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें आईसीटी क्षमता उन्नयन और 400 केवी तथा 220 केवी स्तर पर बस रिएक्टर शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि 400 केवी से 132 केवी स्तर तक 4,965 करोड़ रुपये की लागत वाली 55 पारेषण परियोजनाएं चल रही हैं और इनके चालू तथा आगामी वर्षों में पूरा होने की योजना है।

भाषा

अनुराग रमण

रमण