अमिताव चटर्जी ने जेएंडके बैंक के एमडी, सीईओ का पदभार संभाला |

अमिताव चटर्जी ने जेएंडके बैंक के एमडी, सीईओ का पदभार संभाला

अमिताव चटर्जी ने जेएंडके बैंक के एमडी, सीईओ का पदभार संभाला

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 09:03 PM IST
,
Published Date: December 30, 2024 9:03 pm IST

श्रीनगर, 30 दिसंबर (भाषा) अमिताव चटर्जी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाला।

चटर्जी ने बलदेव प्रकाश का तीन साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद पदभार संभाला।

उद्योग में 34 वर्षों का अनुभव रखने वाले चटर्जी ने कहा कि वह जेएंडके बैंक की वृद्धि जारी रखने पर जोर देंगे।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मेरा ध्यान पिछले कुछ वर्षों से जम्मू-कश्मीर बैंक के अच्छे कार्यों को जारी रखने पर होगा। वृद्धि की हमेशा गुंजाइश होती है और हम इसी पर ध्यान देंगे।’’

उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के उप-प्रबंध निदेशक और एसबीआई कैप्स के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया है।

चटर्जी ने कहा कि चूंकि बैंक का मुख्य ग्राहक आधार जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में है, इसलिए इन क्षेत्रों में ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं को बेहतर बनाने पर खासतौर से ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हालांकि, हम वृद्धि के लिए देश के बाकी हिस्सों में भी अवसरों की तलाश करेंगे।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers