नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) केआरबीएल लिमिटेड ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपने बासमती चावल के ‘इंडिया गेट’ ब्रांड के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘इंडिया गेट’ के साथ बच्चन का जुड़ाव ब्रांड की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
केआरबीएल के भारत में व्यवसाय प्रमुख आयुष गुप्ता ने कहा, ”हम अमिताभ बच्चन का केआरबीएल परिवार में स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनका शानदार कद, अटूट ईमानदारी और कालातीत आकर्षण हमारे मूल्यों और समृद्ध विरासत के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।”
उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी के साथ कंपनी का लक्ष्य अपने उपभोक्ता जुड़ाव को गहरा करना है।
बच्चन ने कहा, ”इंडिया गेट बासमती चावल सिर्फ एक ब्रांड नहीं है, यह एक विरासत है, जो पीढ़ियों से भारतीय घरों का हिस्सा है।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)