सांघी इंडस्ट्रीज में 3.52 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी |

सांघी इंडस्ट्रीज में 3.52 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी

सांघी इंडस्ट्रीज में 3.52 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 11:11 AM IST, Published Date : June 26, 2024/11:11 am IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी सौराष्ट्र स्थित सीमेंट विनिर्माता कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज में 3.52 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेंगे।

रवि सांघी, सांघी इंडस्ट्रीज के प्रवर्तक हैं।

सांघी इंडस्ट्रीज ने मंगलवार शाम को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बिक्री पेशकश गैर-खुदरा निवेशकों के लिए बुधवार को और खुदरा निवेशकों के लिए बृहस्पतिवार को खुलेगी।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी (विक्रेता/प्रवर्तक) सांघी इंडस्ट्रीज के 90,92,000 इक्विटी शेयर बेचने का प्रस्ताव रखते हैं, जो कंपनी की कुल जारी तथा चुकता शेयर पूंजी का 3.52 प्रतिशत है।’’

अंबुजा सीमेंट्स की 30 मार्च 2024 तक सांघी इंडस्ट्रीज में 60.44 प्रतिशत हिस्सेदारी और रवि सांघी की इसमें 2.10 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)