नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) जमैका के वाहन ट्रैकिंग सेवाएं प्रदान करने वाले मंच अंबर कनेक्ट ने इस साल के अंत तक कोयंबटूर में 16 लाख अमेरिकी डॉलर के निवेश से एक नवाचार केंद्र खोलने की योजना बनाई है। एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि अंबर कनेक्ट ने अगले दो वर्षों में अपने कार्यों को पूरे देश में फैलाने के लिए एक हजार नए कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना बनाई है।
कोयम्बटूर स्थित इसके वर्तमान कार्यालय में 1,200 कर्मचारी कार्यरत हैं।
बयान में कहा गया कि भारत में काम करने वाली टीम ने अंबर कनेक्ट के नवाचार समाधानों को प्रमुख वैश्विक बाजारों में लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
भाषा
योगेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)