Amazon Prime Day Sale | Amazon Prime Sale 2024: बस 5 दिन बाद शुरू हो रहा प्राइम सेल.. आधी कीमत पर मिलेंगे ये महंगे आइटम्स भी, पा सकते हैं 55% डिस्काउंट..

Amazon Prime Sale 2024: बस 5 दिन बाद शुरू हो रहा प्राइम सेल.. आधी कीमत पर मिलेंगे ये महंगे आइटम्स भी, पा सकते हैं 55% डिस्काउंट..

कंपनी इस सेल के माध्यम से Amazfit Helio Ring को भी लॉन्च कर सकती है। इस नई Smartwatch की जानकारी CES 2024 में जारी की गई थी, और इसे विभिन्न विशेषताओं से लैस किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2024 / 11:23 PM IST
,
Published Date: July 15, 2024 11:22 pm IST

Amazon Prime Day Sale: अमेजन की प्राइम डे सेल शुरू होने वाली है, जो 20 से 21 जुलाई को होगी। इस सेल में ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर सस्ते में खरीदारी का मौका मिलेगा। अगर आप स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप Amazfit के ऑफरों को जरूर देखें। इस सेल में ग्राहक 55 परसेंट तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Encounter In Jammu-Kashmir : डोडा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच फिर शुरू हुई मुठभेड़, भेजे गए अतिरिक्त बल 

Amazfit Active, Amazfit Balance और Amazfit Edge जैसी लोकप्रिय स्मार्टवॉच पर भी आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध होंगे। इस सेल के माध्यम से कंपनी Helios Ring को भी लॉन्च कर सकती है। इसमें ग्राहकों को नए और उन्नत स्मार्टफोन्स पर भी बेहतरीन Discounts देखने को मिलेंगे। इस सेल में Amazfit की अन्य वॉचेस पर भी आकर्षक ऑफर्स हैं। Amazfit Active Edge को 55 परसेंट Discount पर उपलब्ध किया गया है, जिसकी मूल कीमत 19,999 रुपये है, लेकिन इसे Prime Day Sale में 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Amazon Prime Day Sale: दूसरी ओर, Amazfit BIP 5 Unity भी बजट-फ्रेंडली स्मार्टवॉच के रूप में प्रस्तुत है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसे सेल में आप 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जिस पर 35 परसेंट का Discount उपलब्ध है। वहीं, Amazfit Balance वॉच सबसे उच्च कीमत वाली है, जिसकी मूल कीमत 30,999 रुपये है। इस पर Prime Day Sale में 29 परसेंट का Discount उपलब्ध है, जिससे आप इसे 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Maharashtra Weather Update : प्रदेश में कल होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

कंपनी इस सेल के माध्यम से Amazfit Helio Ring को भी लॉन्च कर सकती है। इस नई Smartwatch की जानकारी CES 2024 में जारी की गई थी, और इसे विभिन्न विशेषताओं से लैस किया गया है। Amazfit Helio Ring में Titanium का उपयोग किया गया है और इसमें लिथियम आयन बैटरी भी शामिल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers