देशभर में आपूर्ति क्षमता बढ़ाने के लिए अमेजन, डाक विभाग में समझौता |

देशभर में आपूर्ति क्षमता बढ़ाने के लिए अमेजन, डाक विभाग में समझौता

देशभर में आपूर्ति क्षमता बढ़ाने के लिए अमेजन, डाक विभाग में समझौता

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 07:57 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 7:57 pm IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) अमेजन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज और डाक विभाग ने देशभर में आपूर्ति क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।

दोनों इकाइयों ने इसको लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बयान में कहा कि यह सहयोग दक्षता को अधिकतम करने, संसाधन उपयोग को अनुकूलतम बनाने और अपने-अपने लॉजिस्टिक नेटवर्क में क्षमता साझा करने की संभावनाएं तलाशने की दिशा में काम करेगा।

डाक विभाग की सचिव वंदिता कौल ने कहा, “भारतीय डाक विभाग अपने लगभग 1,65,000 डाकघरों के व्यापक नेटवर्क के साथ, पूरे देश में ई-कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अमेजन के साथ हमारी साझेदारी डिजिटल खाई को पाटने और सभी नागरिकों के लिए ई-कॉमर्स को बढ़ाने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण छलांग है।”

बयान में कहा गया है कि यह गठजोड़ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और प्रक्रियाओं का उपयोग करके भारतीय डाक की सेवाओं और पहुंच को आधुनिक बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष (संचालन) अभिनव सिंह ने कहा, “दशकों से भारत की सेवा करने वाले इस प्रतिष्ठित संस्थान के साथ मिलकर, हम पिछले कई वर्षों में लॉजिस्टिक और ग्राहक सेवा में नए मानक स्थापित करने में सफल रहे हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)