महज 999 रुपए में करिए हवाई यात्रा, होली पर घर जाने वालों के लिए शानदार ऑफर, बुकिंग कल से | alliance air starts sale with fares from rs 999 check routes and other details

महज 999 रुपए में करिए हवाई यात्रा, होली पर घर जाने वालों के लिए शानदार ऑफर, बुकिंग कल से

महज 999 रुपए में करिए हवाई यात्रा, होली पर घर जाने वालों के लिए शानदार ऑफर, बुकिंग कल से

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: March 12, 2021 12:45 pm IST

नई दिल्ली: होली पर अपने घर जाने की सोच रहे लोगों के लिए उक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की क्षेत्रीय सहायक एयरलाइंस कंपनी ने यात्रियों को होली पर घर जाने के लिए टिकट दर में बड़ी छूट देने का ऐलान किया है। कंपनी महज 999 रुपए में टिकट देने का ऐलान किया है, जिसकी बुकिंग कल से शुरू होगी। हालांकि के इस ऑफर के तहत 60,000 सीटों की बुकिंग हो सकेगी।

Read More: सोने की कीमतों में 20 प्रतिशत की आई गिरावट, जानिए क्या है आज का भाव

बताया गया कि कंपनी ने यह ऑफर सिर्फ नॉन मेट्रो सिटीज के लिए जारी किया है, जिसमें दिल्ली और जयपुर/प्रयागराज, हैदराबाद और बेल्गम, अहमदाबाद और कांडला, बेंगलुरू और कोच्चि/कोझिकोड रूट्स शामिल हैं।

Read More: लड़की को मुक्का मारने वाले ‘जोमैटो’ डिलीवरी बॉय ने बताई पूरी बात, मामले में आया नया मोड़

एयरलाइंस कंपनी का यह सेल दो दिन के लिए ओपन होगी। इसकी शुरूआत कल यानी 13 मार्च से होगी जो कि 15 मार्च तक चलेगी। 13 से 15 मार्च तक दौरान बुकिंग कराने वाले यात्री 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच यात्रा कर सकेंगे।

Read More: कोरोना के बढ़ते केस के बीच आज रात करीब 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे संबोधित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

 

 
Flowers