All Petrol Pump Closed from Last 20 days

Petrol Pump Latest News Today: और कितने दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप? बूंद-बूंद पेट्रोल-डीजल के लिए तरस रहे लोग, बीच रास्ते पर खड़ी हो जा रही गाड़ियां

All Petrol Pump Latest News Today: और कितने दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप? बूंद-बूंद पेट्रोल-डीजल के लिए तरस रहे लोग, बीच रास्ते पर खड़ी हो जा रही गाड़ियां

Edited By :   |  

Reported By: Satish gupta

Modified Date:  November 21, 2024 / 01:28 PM IST, Published Date : November 21, 2024/1:28 pm IST

मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरीः All Petrol Pump Latest News Today छत्तीसगढ़ में कई नए जिले तो बना दिए गए, लेकिन आज भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। विकास नहीं होने के कारण कई और अन्य सुविधाएं नहीं बढ़ रही है। ऐसा ही हाल है मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में देखने को मिल रहा है, जहां पेट्रोल की एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में तीन-तीन पेट्रोल पंप हैं, लेकिन कोई हमेशा बंद रहता है तो किसी में पेट्रोल ही नहीं रहता है।

Read More: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बेबी को पहला इन्जेक्शन लगाने के लिए अस्पताल पहुंचा पोद्दार परिवार, अभिरा और अबीर हुआ आमना-सामना

All Petrol Pump Latest News Today ग्रामीणों की मानें तो केल्हारी इलाके में भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और नयारा कंपनी का पेट्रोल पंप संचालित है, लेकिन तीनों ही पम्प में अलग अलग कारणों से पेट्रोल डीजल नहीं मिल रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को ईंधन के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं, पेट्रोल खत्म हो जाने पर वाहन चालकों को मजबूरी में खुले दुकान से 120 से 130 रुपए प्रति लीटर खरीदना पड़ रहा है।

Read More: दिल्ली में मौजूद अब एक और भवन की होगी कुर्की, 50 लाख के चक्कर में फंसा मामला, कोर्ट ने दिया जारी किया निर्देश

बताया गया कि केल्हारी क्षेत्र में करीब 20 दिन से पेट्रोल डीजल नहीं मिल रहा है, ऐसे में लोग काफी परेशान है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप बंद होने से लोगों को भटकना पड़ रहा है। लोग पम्प पहुंव रहे हैं, लेकिन निराश होकर लौट रहे हैं। ग्रामीण एक पखवाड़े से परेशान हैं, लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। इसके चलते बाजार में दस से ज्यादा जगहों पर खुले में पेट्रोल बिक रहा है जबकि केल्हारी में एसडीएम कार्यालय से लेकर पुलिस थाना भी है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को जानकारी लेनी चाहिए कि आखिर किन कारणों से पम्प बंद है?

Read More: Love Crusade in CG: ‘गांव के 36 में से 29 परिवारों ने किया धर्म परिवर्तन, हिंदुओं से शादी से पहले धर्मांतरण का दबाव बनाती हैं ईसाई लड़कियां’.. रेणुका सिंह का गंभीर आरोप 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो