जयपुर: Petrol Pump Closed: आम जनता को अगले दो दिन तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन आज प्रदेशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। पेट्रोल पंप बंद होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप आगामी दो दिनों तक बंद रहेंगे।
Petrol Pump Closed: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल के दौरान जिला प्रशासन को भी किसी भी तरह से पेट्रोल-डीजल उपलब्ध नहीं कराने का निर्णय लिया है। इसके अलावा लोकसभा चुनावों में सरकारी वाहनों को भी उधार पेट्रोल-डीजल देने पर रोक लगाने की घोषणा की है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है की पड़ोसी राज्यों में वैट की दरें कम होने के कारण वहां सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलता है। राजस्थान में वैट की दरें ज्यादा होने के कारण पिछले पांच साल में प्रदेश में 62 फीसदी पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वैट दरों में ज्यादा असामनता होने के कारण दूसरे राज्यों में पेट्रोल डीजल की बिक्री का आंकड़ा हर साल बढ़ता जा रहा है। वहीं राजस्थान के अधिकांश सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल-डीजल की बिक्री लगातार कम होती जा रही है। पेट्रोल पंप संचालकों का आरोप है कि ऑयल कंपनियों की ओर से पिछले सात साल में डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं ल्यूब ऑयल एवं प्रीमियम पेट्रोल प्रॉडेक्ट की जबरन आपूर्ति का दवाब पेट्रोल पंप संचालकों पर बना रखा है।
एसोसिएशन की बैठक में 10 मार्च को सुबह 6 बजे से 12 मार्च को सुबह 6 बजे तक पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर पूरी तरह बंद रखने की चेतावनी दी है। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि तेल कंपनियों की मनमानी के कारण पेट्रोल पंप संचालकों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। पेट्रोल पंप संचालकों ने चेतावनी दी यदि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी की घोषणा नहीं की तो प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाकर पेट्रोल पंप संचालक लोकसभा चुनावों में भाजपा का विरोध जताएंगे। कल यानि 11 मार्च को सभी पेट्रोल पंप संचालक राजधानी जयपुर में स्टेच्यू सर्किल से सचिवालय तक विशाल रैली निकाल कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताएंगे।
#WATCH | Fuel pumps in Jaipur wear a deserted look as the Rajasthan Petroleum Dealers Association begins its two-day strike, demanding a reduction in value-added tax (VAT) levied on petrol and diesel.
The strike began from 6 am today and will continue till 6 am on March 12. pic.twitter.com/pFtEuvtJ72
— ANI (@ANI) March 10, 2024
गुजरात के जीएसटी विभाग ने 3.53 करोड़ रुपये की कर…
14 hours agoजेएंडके बैंक ने ‘वर्चुअल एटीएम’ सुविधा शुरू की
14 hours ago