साल के अंत तक सभी लंबित भर्ती प्रस्तावों को निपटा दिया जाएगा: विप्रो |

साल के अंत तक सभी लंबित भर्ती प्रस्तावों को निपटा दिया जाएगा: विप्रो

साल के अंत तक सभी लंबित भर्ती प्रस्तावों को निपटा दिया जाएगा: विप्रो

:   Modified Date:  October 17, 2024 / 08:21 PM IST, Published Date : October 17, 2024/8:21 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो इस साल के अंत तक सभी लंबित भर्तियों पर नियुक्ति पूरी कर लेगी। कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सौरभ गोविल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह टिप्पणी आईटी कंपनियों द्वारा नए कर्मचारियों को नियुक्त करने में छह महीने से लेकर दो साल तक की देरी करने के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच आई है।

गोविल ने कंपनी के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “चालू तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के अंत तक हम यह सुनिश्चित कर लेंगे कि नौकरियों के लिए जो भी प्रस्ताव दिए गए हैं, लंबित न रहें। इस सबका ध्यान रखा जाएगा।”

विप्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 21.2 प्रतिशत बढ़कर 3,208.8 करोड़ रुपये हो गया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)