नई दिल्ली। All Go First flights canceled वाडिया ग्रुप की एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट पर संकट का साया छाया हुआ है। एयरलाइन गो फर्स्ट ने दिवालिया होने के लिए अर्जी दी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि गो फर्स्ट की उड़ानें 3, 4 और 5 मई को रद्द रहेंगी। अगर आप इस फ्लाइट के लिए टिकट ले लिए हैं तो ये खबर आपके लिए है।
All Go First flights canceled जानकारी के अनुसार, Go First पिछले लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहा है। उसने तेल कंपनियों के बकाए का भुगतान भी नहीं किया है। ऐसे में जिन लोगों को अगले दो दिनों की फ्लाइट बुक कराई है उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है।
आपको बता दें कि एयरलाइंस को हर दिन के हिसाब से जितनी उड़ान भरनी है उसके मुताबिक हवाई ईंधन के लिए भुगतान करना पड़ता है। पिछले साफी समय से नकदी संकट का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि वाडिया ग्रुप की यह एयरलाइन स्ट्रैटिजिक इंवेस्टर की तलाश कर रही है और संभावित निवेशकों से बात कर रही है।
गो फर्स्ट ने अपने लगभग आधे बेड़े के ग्राउंडिंग के लिए प्रैट एंड व्हिटनी इंजन को दोषी ठहराया। अपनी दिवाला फाइलिंग में गो फर्स्ट ने कहा कि प्रैट एंड व्हिटनी के इंटरनेशनल एयरो इंजन द्वारा आपूर्ति किए गए फेल हुए इंजनों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा, जिससे गो फर्स्ट को 1 मई 2023 तक 25 विमान (लगभग इसके एयरबस A320neo विमान बेड़े का 50% के बराबर) ग्राउंड करने पड़े। प्रैट एंड व्हिटनी के खराब इंजनों के कारण ग्राउंडेड विमानों का प्रतिशत दिसंबर 2019 में 7% से बढ़कर दिसंबर 2020 में 31% से बढ़कर दिसंबर 2022 में 50% हो गया है।
इंदौर में खोपरा गोला खोपरा बूरा में मांग बढ़िया
9 hours agoगोयल ने लहसुन कारोबारियों को अवैध आयात पर गौर करने…
10 hours ago