Bank employees will be on leave for 2 days in Ambikapur CG
Bank Strike on 19th November 2022: यदि आपका भी खाता बैंक में है तो ये आपके लिए बहुत जरूरी खबर है। दरअसल, बैंक कर्मचारी अगले हफ्ते हड़ताल पर जाने वाले हैं। जिसकी वजह से बैंक के कामकाज अगले हफ्ते प्रभावित रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक 19 नवंबर 2022 को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। बता दें कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन ने एक दिन के हड़ताल का आह्वान किया है। जिसकी वजह से बैंक के कामकाज प्रभावित रहेंगे और ग्राहकों को दिक्कत रह सकती है।
Bank Strike on 19th November 2022: गौरतलब है कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ने हड़ताल पर जाने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर 19 नवंबर, 2022 को हड़ताल पर जाने की बात कही है। यानी 19 नवम्बर को बैंको के कामकाज ठप रहेंगे।
Bank Strike on 19th November 2022: बैंक ने यह भी कहा है कि हड़ताल वाले दिन बैंक शाखाओं और दफ्तरों में में ऑपरेशन जारी रखने के लिए सभी उचित कदम उठाये जा रहे हैं लेकिन अगर हड़ताल पर बैंक कर्मचारी जाते हैं बैंक शाखाओं और दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। दरअसल, 19 नवंबर, 2022 शनिवार पड़ रहा है और हर महीने के दूसरे चौथे शनिवार को बैंक वैसे ही बंद रहता है। लेकिन इस महीने के तीसरे शनिवार को भी हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी।
ऐसे में, शनिवार को हड़ताल होने से कामकाज बंद रहेंगे, और अगले दिन रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में, अगर आपको भी बैंक से जुदा कोई काम निपटाना है तो इस हफ्ते ही निपटा लें। आपको बता दें कि अगले ही दिन रविवार होने के चलते एटीएम पर दो दिनों तक कैश की कमी का सामना आम लोगों को करना पड़ सकता है।