महंगी हुई कॉल दरें, बढ़ी हुई टैरिफ प्लान्स आज से लागू, अब चुकाने होंगे इतने रुपए, जानिए अभी | airtel vodafone idea tariff plans Increased

महंगी हुई कॉल दरें, बढ़ी हुई टैरिफ प्लान्स आज से लागू, अब चुकाने होंगे इतने रुपए, जानिए अभी

महंगी हुई कॉल दरें, बढ़ी हुई टैरिफ प्लान्स आज से लागू, अब चुकाने होंगे इतने रुपए, जानिए अभी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: December 3, 2019 8:15 am IST

मुंबई। दूरसंचार क्षेत्र के नामी मोबाइल सेवा कंपनियों ने नई टैरिफ दरों में बढ़ोतरी कर ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। नई टैरिफ दरें आज से लागू कर दी है। जिसमें ग्राहकों को अब पहले से 40 फीसदी ज्यादा कीमत चुकाने पड़ेंगे। कंपनियों ने सबसे बड़ा झटका इनकमिंग कॉल पर दिया है, जहां ग्राहकों से फेयर यूजेज पॉलिसी (एफयूपी) के तहत दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर छह पैसे प्रति मिनट वसूले जाएंगे।

Read More News: वोडाफोन-आइडिया के प्रीपेड प्लान इस तारीख से हो जाएंगे महंगे, चुकाने होंगे इतन…
एयरटेल ने अपने प्लान्स में 20-30 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। रिवीजन के बाद कंपनी का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान 148 रुपये का मिलेगा, इसमें कस्टमर्स को 28 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 2GB डेटा मिलेगा।

Read More News:जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी, लॉन्च किए पैसा वसूल दो सस्ता प्लान, ज…

जानकारी के मुताबिक, कंपनी के 49 रुपये के प्लान में 38 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। ग्राहकों को इसमें 100MB डेटा दिया जाएगा. वहीं 79 रुपये के प्लान में 64 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की रखी गई है। ग्राहकों को इसमें 200MB डेटा दिया जाएगा।

Read More News:100 रुपये के अंदर मिलने वाले ये है जबरदस्त प्रीपेड प्लान्स, जानकर उ…

वहीं, वोडाफोन ने 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के अपने 149 रुपये का प्लान इस प्रकार है कि इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा)। प्लान में 2GB डेटा, 300 SMS भी दिया जाएगा। वहीं, 249 रुपये का प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP के तहत 1000 मिनट मिलेगा)। प्लान में 1.5GB डेटा, 300 SMS भी दिया जाएगा।

Read More News:वोडाफोन-आइडिया के बाद अब जीयो देगा अपने कस्टमर्स को झटका, बढ़ने वाल…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6eGKyDiMkP8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers