नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने 2016 में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए अपनी सभी देनदारियों को चुकाने के लिए दूरसंचार विभाग को 3,626 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि इसके साथ ही उसने अपने सभी स्पेक्ट्रम बकाया का अब अग्रिम भुगतान कर दिया है, जिस पर ब्याज लागत 8.65 प्रतिशत से अधिक थी।
बयान के मुताबिक, “भारती एयरटेल ने 2016 में हासिल स्पेक्ट्रम के लिए अपनी सभी देनदारियों को चुकाते हुए दूरसंचार विभाग (भारत सरकार) को 3,626 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया है।”
एयरटेल ने कहा कि उसने इस कैलेंडर वर्ष में कुल 28,320 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम देनदारियों का अग्रिम भुगतान किया है।
भाषा अजय अनुराग प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर एयरटेल बकाया
39 mins agoरुपया पहली बार 85 के पार, 14 पैसे टूटकर 85.08…
41 mins ago