5G services started in Guwahati: गुवाहाटी। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार गुवाहाटी में अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एयरटेल ने बयान में कहा ग्राहकों को ‘एयरटेल 5जी प्लस’ सेवाएं चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और विस्तार कर रही है।
5G services started in Guwahati: बयान में कहा गया है, ‘‘नेटवर्क का व्यापक विस्तार होने तक 5जी सक्षम उपकरण वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के उच्च-गति की सेवा एयरटेल 5जी प्लस का आनंद ले सकेंगे। हालांकि, नवीनतम तकनीक शहर के चुनिंदा स्थानों पर ही उपलब्ध है।’’ कंपनी ने कहा कि ‘एयरटेल 5जी प्लस’ उसके द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं के पूरे पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा।
ये भी पढ़ें- रसना का युग हुए खत्म! संस्थापक ने 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
ये भी पढ़ें- चाय बनी हत्या का कारण! पति-पत्नी साथ बैठकर पी रहे थे शराब, अचानक हुआ ऐसा कि
ये भी पढ़ें- पहले भी कई कांड कर चुके हैं रेप केस में फंसे विधायक! महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला है दर्ज
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें