नई दिल्ली। Airtel Postpaid Plan : बढ़ते महंगाई के दौर में मोबाइल रिचार्ज की बढ़ी हुई कीमतों ने आम लोगों को परेशान कर दिया है। हालांकि टेलीकॉम कपनियां समय समय में पैकेज में बदलाव करती रहती हैं। वहीं इस बार एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। जिसे जानकर आप भी खुशी से उछल पड़ेंगे।
यह भी पढ़ेंः चोरी चुपके प्रेमिका का गर्भपात कर रहा था प्रेमी, हो गई मौत, प्रेमी गिरफ्तार डॉक्टर फरार
Airtel Postpaid Plan : जिस प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं इसका लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ 1 नंबर का बिल भरना होगा, अन्य 2 नंबर उसके साथ आपको बिल्कुल फ्री मिलेंगे। यानी आपको उसका अलग से बिल भरने की जरूरत नहीं है।
Airtel Postpaid Plan : एयरटेल का 999 पोस्टपैड प्लान सबसे ज्यादा बिकले वाले प्लान्स की लिस्ट में शामिल है। इसमें आपको 100GB Data With Rollover मिलता है। साथ ही आपको 100 SMS प्रतिदिन दिए जाते हैं। साथ ही इसमें आपको Amazon Prime का भी Free Access दिया जाता है। Airtel का ये प्लान Unlimited Local/STD & Roaming Calls भी देता है। साथ इसमें आपको 1 Regular+2 Free Family Add-Ons दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में यहां बच्चे सहित टीले पर फंसे 18 लोग, रेस्क्यू करने जुटी टीम
Airtel 1199 Postpaid Plan में भी आपको 1+2 Free Family Add-Ons दिए जाते हैं। साथ ही ये प्लान 150GB Data With Rollover की सुविधा के साथ आता है। साथ ही इस प्लान में 100 SMS Per Day के हिसाब से भी दिए जाते हैं। इसमें आपको Netflix, Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री दिया जाता है। साथ ही ये Unlimited Calling की सुविधा भी आपको देता है।
मॉयल लि. पर सीमा से अधिक उत्पादन के लिए 16.77…
9 hours ago