एयरटेल ने 12 दिन में तमिलनाडु में 11.2 करोड़ संभावित स्पैम कॉल की पहचान की |

एयरटेल ने 12 दिन में तमिलनाडु में 11.2 करोड़ संभावित स्पैम कॉल की पहचान की

एयरटेल ने 12 दिन में तमिलनाडु में 11.2 करोड़ संभावित स्पैम कॉल की पहचान की

Edited By :  
Modified Date: October 9, 2024 / 05:42 PM IST
,
Published Date: October 9, 2024 5:42 pm IST

चेन्नई, नौ अक्टूबर (भाषा) भारती एयरटेल ने अपनी एआई संचालित स्पैम पहचान प्रणाली की पेशकश करने के बाद पिछले 12 दिन में तमिलनाडु में 11.2 करोड़ से अधिक संभावित स्पैम कॉल की पहचान की है।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि 30 लाख ‘स्पैम शॉर्ट मैसेजिंग’ सेवाओं की पहचान भी की गई है।

दूरसंचार कंपनी ने संदिग्ध स्पैम कॉल और एसएमएस को पहचानने के लिए एक कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित एल्गोरिदम लागू किया है। यह ग्राहकों के उपयोग रुझानों के आधार पर विभिन्न मापदंडों का विश्लेषण करता है।

भारती एयरटेल तमिलनाडु के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तरुण विरमानी ने बुधवार को कहा, ‘‘आज के डिजिटल परिदृश्य में स्पैम कॉल और संदिग्ध लिखित संदेश ग्राहकों के लिए एक बड़ी चिंता बन गए हैं।’’

उन्होंने बयान में कहा कि स्पैम रोकथाम सेवा ने तमिलनाडु में 2.98 करोड़ एयरटेल ग्राहकों को राहत दी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)