नई दिल्ली: Airtel Cheapest Recharge Plan 2022 टेलीकॉम के मामले में भारतीय बाजार दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है। यहां भारतीय के साथ-साथ कई विदेशी कंपनियां भी व्यापार करतीं हैं। भारतीय बाजार में व्यापार करने वाली कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए ऑफर और रिचार्ज प्लान पेश करतीं है। इसी कड़ी में भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 4 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं।
Read More: कपड़ों पर मुंह से पानी छिड़क कर इस्त्री करता है ये शख्स, वीडियो देखकर आ जाएगी घिन
Airtel Cheapest Recharge Plan 2022 मिली जानकारी के अनुसार एयरटेल ने 4 नए सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें 109 रुपए, 111 रुपए, 128 रुपए और 131 रुपए कीमत के प्लान शामिल हैं। इन प्लान्स में दो स्मार्ट रिचार्ज प्लान हैं, और दो रेट कटिंग प्लान हैं।
एयरटेल के 109 रुपए वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200MB मोबाइल डेटा और 99 रुपए कस टॉक-टाइम मिलेगा। लोकल, STD और लैंडलाइन वॉयस कॉल की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगी। लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज देना होगा।
एयरटेल के 111 रुपए के स्मार्ट रिचार्ज पर आपको 99 रुपए का टॉकटाइम और 200MB मोबाइल डेटा मिल रहा है। यह एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, इस प्लान में लोकल-एसटीडी और लैंडलाइन कॉल की कीमत 2.5 रुपए प्रति सेकंड होगी। लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज देना होगा।
128 रुपए का एयरटेल प्लान 30 दिनों के लिए वैध है। लोकल और STD कॉल के लिए आपसे 2.5 रुपए प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपए प्रति सेकेंड का शुल्क लिया जाएगा। इस्तेमाल किए गए मोबाइल डेटा के लिए 0.50 रुपए/MB चार्ज किया जाता है।
एयरटेल का 131 रुपए का पैक एक महीने के लिए वैध है। यूजर्स से लोकल और STD कॉल के लिए 2.5 रुपए प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपए प्रति सेकेंड चार्ज किया जाता है। लोकल SMS की कीमत 1 रुपए और STD की कीमत 1.5 रुपए प्रति SMS है। यूजर से 0.50 रुपए प्रति MB डेटा चार्ज किया जाता है।
‘घर में कब तक पत्नी को निहारोगे?, L&T के Chairman…
11 hours ago