Best recharge plans of Airtel

Airtel : एयरटेल ने ग्राहकों के लिए निकाले ‘फैमिली प्लान’, आपका परिवार भी उठा सकता है लाभ

Best recharge plans of Airtel: Airtel brings out 'Family Plan' for customers, your family can also take advantage

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2023 / 10:52 PM IST
,
Published Date: March 20, 2023 10:52 pm IST

Best recharge plans of Airtel : नई दिल्ली। भारती एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को पोस्टपेड की ओर स्थानांतरित करने के लिए प्रेरित करना चाहती है। इसी उद्देश्य से उसने 105 से लेकर 320 जीबी इंटरनेट डेटा तक के विभिन्न फैमिली पैक की पेशकश की है।

read more : मंगल और शनि ने मिलकर बनाया नवपंचम राजयोग, इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य, थक जाएंगे नोट गिनते-गिनते 

Best recharge plans of Airtel : कंपनी की वेबसाइट पर डाले गए नए फैमिली प्लान 599 रुपये से लेकर 1,499 रुपये मासिक तक के हैं, जिनमें डीटीएच और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा के साथ ब्लैक फैमिली पैक 799 रुपये से लेकर 2,299 रुपये प्रति महीने तक के हैं।

read more : Delhi News : दिल्ली के कटेवरा गांव को मिली ये दो बड़ी सौगातें, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा

Best recharge plans of Airtel : कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि नए प्लान पेश करने का लक्ष्य प्रीपेड ग्राहकों को पोस्टपेड की ओर आकर्षित करना है, जिसमें परिवार के सदस्य एक प्लान में दी गईं इंटरनेट डेटा सीमा, कॉल, एसएमएस आदि का बेहतर उपयोग कर सकेंगे। कंपनी के कुल 33.20 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं में से दिसंबर, 2022 की तिमाही में 5.4 प्रतिशत पोस्टपेड उपभोक्ता थे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers