एयरकैसल ने स्पाइसजेट के खिलाफ दिवाला कार्यवाही का मामला वापस लिया |

एयरकैसल ने स्पाइसजेट के खिलाफ दिवाला कार्यवाही का मामला वापस लिया

एयरकैसल ने स्पाइसजेट के खिलाफ दिवाला कार्यवाही का मामला वापस लिया

:  
Modified Date:  November 28, 2024 / 10:22 PM IST
,
Published Date:  November 28, 2024 10:22 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी एयरकैसल ने ‘पारस्परिक सहमति से हुए समझौते’ के बाद एयरलाइन स्पाइसजेट के खिलाफ दिवाला कार्यवाही का मामला वापस ले लिया है।

पिछले महीने स्पाइसजेट ने एयरकैसल (आयरलैंड) डेजिग्नेटेड एक्टिविटी कंपनी और विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज (डबलिन) लिमिटेड के साथ 2.34 करोड़ डॉलर के विवाद के समाधान की घोषणा की थी।

स्पाइसजेट ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, “एयरकैसल (आयरलैंड) डेजिग्नेटेड एक्टिविटी कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष स्पाइसजेट के खिलाफ अपना ऋण शोधन (दिवाला कार्रवाई) का मामला वापस ले लिया है। यह आपसी सहमति से किए गए समझौते के बाद हुआ है, जो एयरलाइन के अपने भागीदारों के साथ संबंधों को बहाल करने और मजबूत करने के प्रयासों में एक सकारात्मक मोड़ है।”

बयान के अनुसार, कुल 50 लाख डॉलर की राशि पर समझौता हुआ, साथ ही कुछ विमान इंजनों की मरम्मत पर भी सहमति बनी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)