Low Cost Airline: नई दिल्ली। क्या आप भी हवाई यात्रा करना पसंद करते हैं या फिर प्लेन से सफर की योजना बना रहे हैं, लेकिन टिकिट की कीमतों के चलते रूकना पड़ रहा है तो अब निश्चिंत हो जाइए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश को एक नया एयरलाइन मिलने जा रहा है। बता दें कि सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से इस बजट एयरलाइन एयर केरल को मंजूरी मिल गई है।
2025 से शुरू होगी सेवाएं
एयर केरल साल 2025 में अपनी सेवाएं लॉन्च कर देगी। बता दें कि एयर केरल भारत के सबसे दक्षिणी राज्य की पहली रीजनल एयरलाइन होगी। शुरुआत में एयर केरल तीन एटीआर 72-600 विमानों का इस्तेमाल करेगी। यह देश के टियर 2 और टियर 3 जैसे छोटे शहरों को आपस में जोड़ेगी। जेटफ्लाई एविएशन (Zettfly Aviation) नाम से रजिस्टर्ड एयरलाइन को 3 साल के लिए एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज संचालित करने की अनुमति मिली है। एयर केरल को इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने से पहले रीजनल फ्लाइट चलानी होंगी।
मिलेगी सस्ती विमानन सेवाएं
एयर केरल की योजना छोटे शहरों को सस्ती विमानन सेवाएं उपलब्ध कराना है। बता दें कि एयर केरल को दुबई के बिजनेसमैन अफी अहमद और अयूब कल्लाडा का समर्थन मिला है। अयूब कल्लाडा ने कहा कि अब हम विमान खरीदकर एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) हासिल करने की कोशिश करेंगे। वह विमानों को खरीदने के अलावा लीज पर लेने की भी कोशिश कर रहे हैं।
इंटरनेशनल फ्लाइट भी होगी शुरू
एयरलाइन के फ्लीट में 20 विमान हो जाने के बाद एयर केरल इंटरनेशनल फ्लाइट भी शुरू करेगी। अफी अहमद ने बताया कि हमारी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट दुबई की होगी। इसके बाद हम अन्य रुट पर भी सेवाएं शुरू करेंगे। एयर केरल पर शुरुआत में लगभग 11 करोड़ दिरहम का निवेश किया जाएगा।
जेएंडके बैंक को समय पर सूचना न देने पर सेबी…
6 hours ago