Low Cost Airline: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी... देश में जल्द होगी एक और नई एयरलाइन की शुरुआत, सस्ते में भर सकेंगे उड़ान |Low-cost airline Air Kerala

Low Cost Airline: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… देश में जल्द होगी एक और नई एयरलाइन की शुरुआत, सस्ते में भर सकेंगे उड़ान

Low-cost airline Air Kerala: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी... देश में जल्द होगी एक और नई एयरलाइन की शुरुआत, सस्ते में भर सकेंगे उड़ान

Edited By :   Modified Date:  July 9, 2024 / 02:06 PM IST, Published Date : July 9, 2024/2:06 pm IST

Low Cost Airline: नई दिल्ली। क्या आप भी हवाई यात्रा करना पसंद करते हैं या फिर प्लेन से सफर की योजना बना रहे हैं, लेकिन टिकिट की कीमतों के चलते रूकना पड़ रहा है तो अब निश्चिंत हो जाइए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि देश को एक नया एयरलाइन मिलने जा रहा है। बता दें कि सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से इस बजट एयरलाइन एयर केरल को मंजूरी मिल गई है।

Read more:  Ration Card Update: राशन कार्ड धारकों की बल्‍ले-बल्‍ले, फ्री गेहूं-चावल-चीनी के बाद सरकार मात्र 8 रुपये में देगी यह सामान 

2025 से शुरू होगी सेवाएं

एयर केरल साल 2025 में अपनी सेवाएं लॉन्च कर देगी। बता दें कि एयर केरल भारत के सबसे दक्षिणी राज्य की पहली रीजनल एयरलाइन होगी। शुरुआत में एयर केरल तीन एटीआर 72-600 विमानों का इस्तेमाल करेगी। यह देश के टियर 2 और टियर 3 जैसे छोटे शहरों को आपस में जोड़ेगी। जेटफ्लाई एविएशन (Zettfly Aviation) नाम से रजिस्टर्ड एयरलाइन को 3 साल के लिए एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज संचालित करने की अनुमति मिली है। एयर केरल को इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने से पहले रीजनल फ्लाइट चलानी होंगी।

Read more: Kanwar Yatra ke Niyam: कांवड़ यात्रा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नाराज हो जाएंगे भोलेबाबा 

मिलेगी सस्ती विमानन सेवाएं

एयर केरल की योजना छोटे शहरों को सस्ती विमानन सेवाएं उपलब्ध कराना है। बता दें कि एयर केरल को दुबई के बिजनेसमैन अफी अहमद और अयूब कल्लाडा का समर्थन मिला है। अयूब कल्लाडा ने कहा कि अब हम विमान खरीदकर एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) हासिल करने की कोशिश करेंगे। वह विमानों को खरीदने के अलावा लीज पर लेने की भी कोशिश कर रहे हैं।

Read more: Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना वालों की होगी बल्ले-बल्ले! डबल हो जाएगी रकम, बजट में हो सकती है घोषणा… 

इंटरनेशनल फ्लाइट भी होगी शुरू

एयरलाइन के फ्लीट में 20 विमान हो जाने के बाद एयर केरल इंटरनेशनल फ्लाइट भी शुरू करेगी। अफी अहमद ने बताया कि हमारी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट दुबई की होगी। इसके बाद हम अन्य रुट पर भी सेवाएं शुरू करेंगे। एयर केरल पर शुरुआत में लगभग 11 करोड़ दिरहम का निवेश किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp