सभी पुराने ए320 नियो विमानों को आधुनिक रूप देगी एयर इंडिया |

सभी पुराने ए320 नियो विमानों को आधुनिक रूप देगी एयर इंडिया

सभी पुराने ए320 नियो विमानों को आधुनिक रूप देगी एयर इंडिया

:   Modified Date:  September 17, 2024 / 05:25 PM IST, Published Date : September 17, 2024/5:25 pm IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) एयर इंडिया ने मंगलवार को उम्मीद जतायी कि 2025 के मध्य तक वह अपने पुराने 27 ए320 नियो विमानों का उन्नयन पूरा कर लेगी।

इसके बाद एयरलाइन एक गलियारे वाले छोटे आकार के वाणिज्यिक विमानों में सीटों की तीन श्रेणियां- बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी होगी।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन सोमवार को शुरू हुए 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर के मरम्मत कार्यक्रम के तहत 40 बोइंग विमानों सहित सभी 67 पुराने एक गलियारे वाले छोटे आकार और चौड़े आकार के विमानों का उन्नयन करेगी।

उन्नयन की शुरुआत ए320 नियो विमानों से हुई है और जरूरी विनियामक मंजूरी के बाद वीटी-ईएक्सएन विमान दिसंबर 2024 में फिर से वाणिज्यिक सेवा में शामिल हो सकते हैं।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ”वीटी-ईएक्सएन के बाद हर महीने तीन से चार विमानों को तैयार किया जाएगा, और 2025 के मध्य तक एक गलियारे वाले बेड़े का पूरी तरह से उन्नयन होने की उम्मीद है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)