एयर इंडिया, इंडिगो ने ढाका के लिए उड़ानें रद्द कीं |

एयर इंडिया, इंडिगो ने ढाका के लिए उड़ानें रद्द कीं

एयर इंडिया, इंडिगो ने ढाका के लिए उड़ानें रद्द कीं

Edited By :  
Modified Date: August 5, 2024 / 09:35 PM IST
,
Published Date: August 5, 2024 9:35 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) एयर इंडिया और इंडिगो ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अभूतपूर्व सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच इस्तीफा देने के बाद सोमवार को तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए निर्धारित उड़ानें रद्द कर दीं।

विस्तारा के एक अधिकारी ने कहा कि उसने सोमवार को मुंबई से उड़ान संचालित की और मंगलवार को ढाका के लिए परिचालन के लिए स्थिति की निगरानी की जा रही है।

जहां एयर इंडिया दिल्ली से ढाका के लिए दो दैनिक उड़ानें संचालित करती है, वहीं विस्तारा मुंबई से दैनिक उड़ानें और दिल्ली से बांग्लादेश की राजधानी के लिए तीन साप्ताहिक सेवाएं संचालित करती है।

इंडिगो की राष्ट्रीय राजधानी, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता से ढाका के लिए उड़ानें हैं। एयरलाइन द्वारा संचालित उड़ानों की संख्या तुरंत पता नहीं चल सकी।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। हम लगातार स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए पक्की टिकट वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है।’’

इंडिगो ने कहा कि ढाका में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, कल के लिए निर्धारित सभी उड़ानें दुर्भाग्य से रद्द कर दी गई हैं।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कंपनी ने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि इससे आपकी यात्रा योजनाओं में महत्वपूर्ण असुविधा और व्यवधान हो सकता है और हमें इस घटनाक्रम पर खेद है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers