एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पूर्वोत्तर से अपनी उड़ानें बढ़ाईं

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पूर्वोत्तर से अपनी उड़ानें बढ़ाईं

  •  
  • Publish Date - November 24, 2024 / 12:30 PM IST,
    Updated On - November 24, 2024 / 12:30 PM IST

गुवाहाटी, 24 नवंबर (भाषा) एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने शीतकालीन कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर के तीन प्रमुख गंतव्यों-गुवाहाटी, अगरतला और इंफाल से उड़ानें बढ़ाने की घोषणा की है।

यह किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन का देशभर में शीतकालीन सेवाओं में विस्तार कार्यक्रम का हिस्सा है। एयरलाइन ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुवाहाटी से अपने परिचालन को पिछली सर्दियों के 63 से बढ़ाकर 106 साप्ताहिक उड़ानें कर दिया है।

यह अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर और कोलकाता के आठ घरेलू गंतव्यों के लिए सीधा संपर्क प्रदान करती है।

एयरलाइन गुवाहाटी से 18 घरेलू गंतव्यों और छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए वन-स्टॉप संपर्क भी प्रदान करती है।

बयान में कहा गया है कि इंफाल में एयरलाइन ने इस सीजन में अपनी साप्ताहिक उड़ानों को बढ़ाकर 34 कर दिया है, जो पिछली सर्दियों की तुलना में 20 अधिक है।

सितंबर, 2024 में अगरतला को एक स्टेशन के रूप में जोड़ने के बाद से एयरलाइन ने अपनी साप्ताहिक उड़ानों को 14 से बढ़ाकर 21 कर दिया है। यह दो गंतव्यों-गुवाहाटी और कोलकाता – को सीधे जोड़ती है।

इसके अलावा एयरलाइन अगरतला से 11 घरेलू गंतव्यों के लिए वन-स्टॉप संपर्क भी प्रदान करती है।

एयरलाइन के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) अंकुर गर्ग ने कहा, ‘‘यह विस्तार न केवल पूर्वोत्तर की खोज करने के इच्छुक लोगों के लिए आसान यात्रा की सुविधा प्रदान करता है, बल्कि देश के बाकी हिस्सों के साथ एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में गुवाहाटी की भूमिका को भी मजबूत करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बेड़े में अब 90 से अधिक विमान हैं और यह तेजी से बढ़ रहा है। हम उभरते भारतीय शहरों की उभरती जरूरतों का समर्थन करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’’

भाषा अजय अजय

अजय