एयर इंडिया एक्सप्रेस-एआईएक्स कनेक्ट का विलय पूरा: डीजीसीए |

एयर इंडिया एक्सप्रेस-एआईएक्स कनेक्ट का विलय पूरा: डीजीसीए

एयर इंडिया एक्सप्रेस-एआईएक्स कनेक्ट का विलय पूरा: डीजीसीए

:   Modified Date:  October 1, 2024 / 01:02 PM IST, Published Date : October 1, 2024/1:02 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) विमानन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को कहा कि एआईएक्स कनेक्ट का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय पूरा हो गया है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विलय के लिए अपेक्षित विनियामक अनुमोदन प्रदान कर दिया है।

डीजीसीए ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ एक अक्टूबर 2024 से एआईएक्स कनेक्ट के सभी विमान को एआईएक्स के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (एओसी) पर स्थानांतरित कर दिया गया। इससे संयुक्त इकाई का एयरलाइन परिचालन बिना किसी व्यवधान के जारी रहेगा और यात्रियों को सुरक्षित तथा सुचारू अनुभव मिल पाएगा।’’

ये विमानन कंपनियां टाटा समूह का हिस्सा हैं।

नियामक ने कहा कि वह सभी विनियामक शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित करने, उपभोक्ता हितों की रक्षा करने तथा भारत में हवाई परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विलय के बाद परिचालनों पर करीबी नजर रखेगा।

डीजीसीए प्रमुख विक्रम देव दत्त ने कहा, ‘‘ हमारी कड़ी समीक्षा यह सुनिश्चित करती है कि यह विलय उपभोक्ताओं के लिए समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के साथ सुरक्षित हवाई संचालन को बढ़ावा देकर सार्वजनिक हित में काम करे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस अनुभव से प्राप्त अंतर्दृष्टि एयर इंडिया और विस्तारा के आगामी विलय के लिए मूल्यवान साबित होगी, जो वर्तमान में प्रक्रियाधीन है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)