ऐकस इस वर्ष एमआरओ सुविधा स्थापित करेगी, और लोगों को नियुक्त करने की योजना |

ऐकस इस वर्ष एमआरओ सुविधा स्थापित करेगी, और लोगों को नियुक्त करने की योजना

ऐकस इस वर्ष एमआरओ सुविधा स्थापित करेगी, और लोगों को नियुक्त करने की योजना

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 06:18 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 6:18 pm IST

बेलागावी (कर्नाटक), 26 जनवरी (भाषा) वृद्धि के अवसरों से उत्साहित, अनुबंध विनिर्माता कंपनी ऐकस इस वर्ष अपनी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने, उपभोक्ता खंड में उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) स्थापित करने की योजना बना रही है।

कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरविंद मेलिगेरी के अनुसार, अगले वित्त वर्ष (2025-26) में कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 1,000 की वृद्धि करेगी।

उच्च परिशुद्धता वाले इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जों समेत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और उपभोक्ता वस्तु उद्योगों के लिए एकीकृत उत्पाद समाधान प्रदान करने वाली ऐकस का सालाना कारोबार फिलहाल लगभग 12 करोड़ डॉलर का है।

ऐकस के ग्राहकों में एयरबस, बोइंग, कोलिन्स और सफ्रान हैं। कंपनी की फ्रांस और अमेरिका में भी सुविधाएं हैं।

भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए, मेलिगेरी ने सटीक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में विस्तार करने और 2025 में कनाडा के मैगलन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त रूप से एमआरओ इकाई स्थापित करने का उल्लेख किया। शुरुआत में, यह सुविधा टर्बोप्रॉप इंजन के लिए काम करने से शुरू होगी।

इसी सप्ताह यहां बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स भी एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम विस्तार कर सकते हैं… उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के क्षेत्र में, हमने शुरुआत में घरेलू बाजार पर ध्यान केंद्रित किया और अब हम निर्यात क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”

ऐकस कर्नाटक के बेलगावी में एक विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) संचालित करती है, जो फोर्जिंग, मशीनिंग, सरफेस ट्रीटमेंट और एयरो असेंबली सहित संपूर्ण विनिर्माण मूल्य प्रवाह प्रदान करता है।

भाषा अनुराग

अनुराग

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers