प्रौद्योगिकी उद्यम को भविष्य से जोड़ने वाला स्वर्णिम धागा, एआई से मिलेगी मजबूती: आनंद महिंद्रा |

प्रौद्योगिकी उद्यम को भविष्य से जोड़ने वाला स्वर्णिम धागा, एआई से मिलेगी मजबूती: आनंद महिंद्रा

प्रौद्योगिकी उद्यम को भविष्य से जोड़ने वाला स्वर्णिम धागा, एआई से मिलेगी मजबूती: आनंद महिंद्रा

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 04:14 PM IST, Published Date : June 28, 2024/4:14 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि प्रौद्योगिकी किसी संगठन के काम को उसके भविष्य के दृष्टिकोण से जोड़ने वाला स्वर्णिम धागा है जिसे कृत्रिम मेधा (एआई) की शक्ति मजबूत बना सकती है।

सूचना प्रौद्योगिकी सेवा एवं सलाहकार कंपनी टेक महिंद्रा की वार्षिक रिपोर्ट 2023-24 में महिंद्रा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा है कि आज प्रौद्योगिकी का जिक्र किए बगैर किसी भी कारोबार के बारे में बात करना असंभव है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी वह स्वर्णिम धागा है जो किसी संगठन के आज के काम को उस भविष्य से जोड़ती है जिसे वह (संगठन) बनाने की कोशिश कर रहा है। विविध कारोबारों में लगे संगठनों में यह तालमेल को सक्षम बनाता है और अप्रत्याशित कारोबारी संबंध बनाता है। उद्योगों में यह सहयोग तथा बदलाव लेकर आता है।’’

महिन्द्रा ने कहा कि भविष्य उन लोगों का है जो इस स्वर्णिम धागे को रचनात्मक रूप से मूल्यवर्धक कारोबारी ताने-बाने में पिरो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आईटी सेवाएं एआई को मुख्य व्यावसायिक कार्यों में सहजता से अपनाकर इस स्वर्णिम धागे को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

महिन्द्रा ने कहा, ‘‘उद्योग-विशिष्ट समस्याओं को हल करने से लेकर ग्राहक जुड़ाव में क्रांतिकारी बदलाव लाने तक आईटी और एआई के बीच तालमेल प्रौद्योगिकी कौशल के एक नए युग को सक्षम करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निस्संदेह भविष्य आईटी सेवाओं का है, जो एआई की शक्ति से उस स्वर्णिम धागे की कीमत को 18 कैरेट से बढ़ाकर 24 कैरेट कर सकती हैं।’’

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)