नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि कृत्रिम मेधा (एआई) को उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा और विश्वास के सिद्धांतों और मंचों के लिए जवाबदेही तय करते हुए निर्देशित किया जाना चाहिए। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
ब्रिटेन में एआई सुरक्षा सम्मेलन, 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे केंद्रीय मंत्री ने दिसंबर, 2023 में होने वाले ‘जीपीएआई एंड इंडिया एआई’ सम्मेलन के लिए सभी देशों का आमंत्रित किया है।
उन्होंने कहा कि भारत ने कृत्रिम मेधा पर वैश्विक साझेदारी (जीपीएआई) के अध्यक्ष के तौर पर एआई पर नेतृत्वकारी रुख अपनाया है।
चंद्रशेखर ने सम्मेलन में कहा, “हमने यह सुनिश्चित किया है कि एआई को उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा और विश्वास के सिद्धांतों और मंचों के लिए जवाबदेही तय करते हुए निर्देशित किया जाना चाहिए।”
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)