पंजाब में कृषि नीति को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा: खुदियां |

पंजाब में कृषि नीति को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा: खुदियां

पंजाब में कृषि नीति को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा: खुदियां

Edited By :  
Modified Date: October 9, 2024 / 10:30 PM IST
,
Published Date: October 9, 2024 10:30 pm IST

चंडीगढ़, 9 अक्टूबर (भाषा) पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां ने बुधवार को किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि कृषि नीति के बारे में उनके सुझावों को स्वीकार कर लिया गया है और उन पर सावधानीपूर्वक विचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के साथ परामर्श के बाद कृषि नीति को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

भारती किसान यूनियन (उग्राहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्राहां, जोरा सिंह नसराली, लछमन सेवेवाला, झंडा सिंह जेठूके और सुखदेव सिंह कोकरी कलां सहित किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल इस बैठक में शामिल हुआ।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, खुदियां ने संबंधित अधिकारियों को सहकारी बैंकों को ऋण चुकाने के लिए संघर्ष कर रहे किसानों के लिए एकमुश्त निपटान (ओटीएस) योजना लाने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने का भी निर्देश दिया।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)