कृषि मंत्री ने शाह से मुलाकात की; आंध्र, तेलंगाना में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट सौंपी |

कृषि मंत्री ने शाह से मुलाकात की; आंध्र, तेलंगाना में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट सौंपी

कृषि मंत्री ने शाह से मुलाकात की; आंध्र, तेलंगाना में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट सौंपी

:   Modified Date:  September 11, 2024 / 06:31 PM IST, Published Date : September 11, 2024/6:31 pm IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ और भारी बारिश के कारण कृषि फसलों को हुए नुकसान की शुरुआती रिपोर्ट शाह को सौंपी।

चौहान ने शाह से मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “…आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी। जल्द ही एक केंद्रीय टीम प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी और नुकसान का आकलन करेगी।”

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आई बाढ़ ने खेती को बुरी तरह प्रभावित किया है और फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। अकेले आंध्र में, लगभग 1.8 लाख हेक्टेयर में फसलों के बर्बाद होने का अनुमान है। केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने बाढ़ प्रभावित राज्य के अपने हालिया दौरे के दौरान यह बताया था।

चौहान ने हाल ही में दो दक्षिणी राज्यों का दौरा किया और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार राहत प्रयासों के लिए सहायता प्रदान करेगी।

यह विनाशकारी बाढ़ बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने दबाव के कारण आई है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)