कृषि मंत्री ने किसान महापंचायत के नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की |

कृषि मंत्री ने किसान महापंचायत के नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

कृषि मंत्री ने किसान महापंचायत के नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

:   Modified Date:  October 7, 2024 / 07:56 PM IST, Published Date : October 7, 2024/7:56 pm IST

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को किसान संगठन किसान महापंचायत के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर फसल बीमा योजना समेत कृषक समुदाय के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें इनका समाधान निकालने का भरोसा दिलाया।

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने मांग की कि किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी मिलनी चाहिए।

चौहान ने 24 सितंबर को किसानों और किसान संगठनों के साथ संवाद की एक श्रृंखला शुरू की थी।

बैठक के बाद चौहान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने किसान महापंचायत प्रमुख रामपाल और विभिन्न राज्यों से उनके संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है। हमारी बहुत सकारात्मक चर्चा हुई और हमने कई चीजों का गहराई से विश्लेषण किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसानों के जो मुद्दे सामने आए हैं, उनमें से कुछ राज्य सरकारों से संबंधित हैं और कुछ केंद्र से। मैं समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि किसान कैसे आगे बढ़ें और कृषि क्षेत्र का विकास हो।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस चर्चा से समस्याओं को समझने में काफी मदद मिलेगी।

बैठक में फसल बीमा योजना – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित कई मुद्दे उठाए गए।

बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला, लेकिन कहा कि और अधिक किए जाने की आवश्यकता है।

बैठक के बाद रामपाल जाट ने कहा कि मंत्री ने उनकी सभी चिंताओं को धैर्यपूर्वक सुना और समाधान का आश्वासन भी दिया।

किसान नेता ने कहा कि एमएसपी की गारंटी होनी चाहिए ताकि किसानों को अपनी उपज समर्थन मूल्य से नीचे न बेचनी पड़े।

जाट ने कहा कि मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)