उप्र में 250 मेगावाट की अतिरिक्त सौर क्षमता के लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स, यूपीआरवीयूएनएल में करार |

उप्र में 250 मेगावाट की अतिरिक्त सौर क्षमता के लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स, यूपीआरवीयूएनएल में करार

उप्र में 250 मेगावाट की अतिरिक्त सौर क्षमता के लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स, यूपीआरवीयूएनएल में करार

:   Modified Date:  July 4, 2024 / 05:35 PM IST, Published Date : July 4, 2024/5:35 pm IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) कोल इंडिया की इकाई नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने उत्तर प्रदेश में 250 मेगावाट की अतिरिक्त सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) के साथ समझौता किया है।

एनसीएल ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस समझौते से एनसीएल के लिए 100 मेगावाट का जलाशयों में सौर ऊर्जा संयंत्र और 150 मेगावाट का जमीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का रास्ता साफ होगा।

इस मौके पर एनसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी साईराम ने शून्य कार्बन उत्सर्जन और पर्यावरण अनुकूल खनन के लिए ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों को अपनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता दोहराई।

उन्होंने कहा कि इस पहल से एनसीएल न केवल कोल इंडिया और कोयला मंत्रालय के साथ अपने दृष्टिकोण का तालमेल बैठाएगी, बल्कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की देश की प्रतिबद्धता में सहयोग करेगी।

एनसीएल ने पहले ही मध्य प्रदेश में 50 मेगावाट का जमीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र चालू कर दिया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)