After Russian S400, American Predator Drone will buy India, be it mountains or sea

रूसी S400 के बाद अमेरिकी Predator Drone खरीदेगा भारत, पहाड़ हो या समंदर दुश्मन के ठिकाने तबाह होना तय

After Russian S400, American Predator Drone will buy India, be it mountains or sea

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : November 17, 2021/3:19 pm IST

नई दिल्ली। रूसी S-400 के मिसाइल डिफेंस सिस्टम के बाद अब अमेरिकी प्रीडेटर ड्रोन पर भारत की नजर है।  चीन और पाकिस्तान से बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने अमेरिका से एमक्यू-1 प्रीडेटर-बी ड्रोन की 30 यूनिट को खरीदने की हरी झंडी दे दी है। दिसंबर में भारत और अमेरिका के बीच होने वाले 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पहले जनरल एटॉमिक्स से प्रीडेटर-बी ड्रोन को खरीदने का ऑर्डर दिया जा सकता है।

पढ़ें- ‘तूने इसी के लिए शादी की है…चल मैं भी तुझे यही देता हूं’ कहकर पिता ने पहले मां बन चुकी बेटी से किया रेप फिर कर दी हत्या 

भारत सरकार इस सौदे से जुड़ी सभी औपचारिकता को 2021 के समाप्त होने से पहले ही पूरा करना चाहती है। इन 30 ड्रोन में से भारतीय थलसेना, वायु सेना और नौसेना को 10-10 ड्रोन देने की योजना बनाई गई है। घातक मिसाइलों से लैस ये ड्रोन लंबे समय तक हवा में निगरानी कर सकते हैं।

पढ़ें- Mahindra XUV700 को मिला सबसे सेफ कार का दर्जा, NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

यह ड्रोन 204 किलोग्राम की मिसाइलों को लेकर उड़ान भर सकता है। 25000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर उड़ने के कारण दुश्मन इस ड्रोन को आसानी से पकड़ नहीं पाते हैं। इसमें दो लेजर गाइडेड एजीएम-114 हेलफायर मिसाइलें लगाई जा सकती हैं। इसे ऑपरेट करने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है, जिसमें से एक पायलट और दूसरा सेंसर ऑपरेटर होता है। अमेरिका के पास यह ड्रोन 150 की संख्या में उपलब्ध हैं।

पढ़ें- साईं भक्तों के लिए खुशखबरी.. अब रोजाना 10 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे मंदिर में दर्शन

नया प्रीडेटर अपने बेस से उड़ान भरने के बाद 1800 मील (2,900 किलोमीटर) उड़ सकता है। मतलब अगर उसे मध्य भारत के किसी एयरबेस से ऑपरेट किया जाए तो वह जम्मू-कश्मीर में चीन और पाकिस्तान की सीमा तक निगहबानी कर सकता है। यह ड्रोन 50 हजार फीट की ऊंचाई पर 35 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है। इसके अलावा यह ड्रोन 6500 पाउंड का पेलोड लेकर उड़ सकता है।

पढ़ें- देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,28,555 हुई, 10,197 नए केस

इतना ही नहीं, जरुरत पड़ने पर इसमें लगी मिसाइलें दुश्मनों के जहाजों या ठिकानों को निशाना भी बना सकती हैं। इस ड्रोन को प्रीडेटर सी एवेंजर या आरक्यू-1 के नाम से भी जाना जाता है। चीन के विंग लॉन्ग ड्रोन-2 के हमला करने की ताकत को देखते हुए नौसेना को ऐसे खतरनाक ड्रोन की काफी जरूरत महसूस हो रही है।

पढ़ें- जामगांव और मोतीपुर के बीच दो कारों में भीषण टक्कर, 9 लोग घायल.. हादसे का वीडियो आया सामने

प्रीडेटर सी एवेंजर में टर्बोफैन इंजिन और स्टील्थ एयरक्राफ्ट के तमाम फीचर हैं। ये अपने टॉरगेट पर सटीक निशाना लगाता है। भारतीय सेना अभी इजराइल से खरीदे गए ड्रोन्स का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन अमेरिका के प्रीडेटर ड्रोन फाइटर जेट की रफ्तार से उड़ते हैं। इन ड्रोन्स के मिलने के बाद भारत न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि चीन पर भी आसानी से नजर रख सकेगा। सर्विलांस सिस्टम के मामले में भारत इन दोनों देशों से काफी आगे निकल जाएगा।

पढ़ें- सुहागरात पर क्या किया था? इस सवाल पर विवादों में बुरी तरह फंस गई ये मशहूर एक्ट्रेस.. लोगों ने की बैन करने की मांग

इस ड्रोन को अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम्स ने बनाया है। इस ड्रोन में 115 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करने वाला टर्बोफैन इंजन लगा हुआ है। 8.22 मीटर लंबे और 2.1 मीटर ऊंचे इस ड्रोन के पंखों की चौड़ाई 16.8 मीटर है। 100 गैलन तक की फ्यूल कैपिसिटी होने के कारण इस ड्रोन का फ्लाइट इंड्यूरेंस भी काफी ज्यादा है।