एडवर्ब अगले वित्त वर्ष में अपनी रोबोट विनिर्माण क्षमता को दस गुना करेगी |

एडवर्ब अगले वित्त वर्ष में अपनी रोबोट विनिर्माण क्षमता को दस गुना करेगी

एडवर्ब अगले वित्त वर्ष में अपनी रोबोट विनिर्माण क्षमता को दस गुना करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 12, 2021/5:41 pm IST

नयी दिल्ली 12 सितंबर (भाषा) रोबोटिक्स और ऑटोमेशन कंपनी एडवर्ब अगले वित्त वर्ष में अपनी उत्पादन क्षमता को लगभग 10 गुना बढ़ाने के लिए भारत में अपनी रोबोट विनिर्माण इकाई का विस्तार करेगी। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप में अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने की घोषणा की है और वह इस वर्ष के अंत से पहले अमेरिका में परिचालन शुरू करने का प्रयास कर रही है।

एडवर्ब टेक्नोलॉजी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संगीत कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘कंपनी अपनी विनिर्माण क्षमता का विस्तार करने के साथ भारत में दुनिया की सबसे बड़ी रोबोट विनिर्माण सुविधा स्थापित करना चाहती है। इस कड़ी में हम अगले वित्त वर्ष तक अपनी उत्पादन क्षमताओं का लगभग दस गुना विस्तार करेंगे।’’

कंपनी की नोएडा में एक विनिर्माण इकाई है। इसका उद्घाटन इस वर्ष मार्च में किया गया था तथा इस इकाई की उत्पादन क्षमता एक वर्ष में विभिन्न प्रकार के 50,000 से अधिक रोबोट बनाने की है।

इसके अलावा कंपनी उन क्षेत्रों में सूक्ष्म कारखाने स्थापित करेंगी, जहां मांग में बढ़ोतरी होगी। कंपनी का लक्ष्य 2025 तक शीर्ष पांच वैश्विक रोबोटिक्स कंपनियों में शामिल होना है।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)