अमरावती, 12 दिसंबर (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अमरावती को हरित और स्मार्ट राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए आंध्र प्रदेश को 78.88 करोड़ डॉलर (6,600 करोड़ रुपये से अधिक) के परिणाम-आधारित कर्ज की मंजूरी दी है।
एडीबी के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ऋण जापानी येन में प्रदान किया जाएगा, जिसकी राशि 121.97 अरब येन है।
एडीबी के भारत में कंट्री निदेशक मियो ओका ने कहा, “अमरावती समावेशी और सतत राजधानी शहर विकास कार्यक्रम” को अमरावती को इस क्षेत्र के लिए विकास केंद्र में बदलने, आर्थिक संभावनाओं को बढ़ाने, रोजगार के अवसर प्रदान करने और निवासियों के रहने की स्थिति में सुधार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एडीबी और अन्य बहुपक्षीय विकास बैंक (एमडीबी) आंध्र प्रदेश को वैश्विक विशेषज्ञता और तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जोमैटो को 803.4 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस मिला
24 mins ago