मुंबई, 30 अक्टूबर (भाषा) उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले अदाणी समूह की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) इस सप्ताह 39,000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़कर लगभग 15.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस बीच, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने समूह पर हाल ही में नए हमले किए हैं।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, बंदरगाह से लेकर ऊर्जा तक के कारोबार से जुड़े इस समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण तीन दिन के कारोबार में मजबूत वित्तीय और परिचालन नतीजों के दम पर बढ़ा है।
समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने का पूंजीकरण सबसे अधिक 23,268 करोड़ रुपये बढ़ा, जबकि अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड का मूल्यांकन 9,440 करोड़ रुपये बढ़ा। इस बीच, अदाणी पावर लिमिटेड एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसका बाजार पूंजीकरण गिरा है।
समूह की अन्य कंपनियों – बिजली पारेषण कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, स्वच्छ ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, शहरी गैस वितरक अदाणी टोटल गैस लिमिटेड, अदाणी विल्मर लिमिटेड, मीडिया फर्म एनडीटीवी और सीमेंट कंपनियों- एसीसी और अंबुजा सीमेंट के मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई।
कांग्रेस ने भाजपा, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और अदाणी समूह पर निशाना साधते हुए कई वीडियो जारी किए हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने वीडियो में अदाणी समूह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां “एकाधिकार बचाओ सिंडिकेट” काम कर रहा है।
अदाणी समूह पर कांग्रेस के हालिया हमलों के बावजूद निवेशकों ने मजबूत नतीजों के आधार पर अदाणी के शेयरों में विश्वास जताया।
समूह की दो सबसे पुरानी कंपनियों – अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने शुद्ध लाभ में क्रमशः लगभग आठ गुना और 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकार ने कीमतों पर नियंत्रण को रेल से प्याज की…
21 mins ago