नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) अदाणी विल्मर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक होकर 410.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि खाद्य तेलों की मजबूत बिक्री के दम पर उसका मुनाफा बढ़ा है।
अदाणी विल्मर ने एक साल पहले इसी अवधि में 200.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, 2024-25 की दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 12,887.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,926 करोड़ रुपये हो गई।
खाद्य तेल खंड से राजस्व सालाना आधार पर 9,710.82 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,386.71 करोड़ रुपये हो गया। खाद्य और एफएमसीजी खंड से राजस्व 1,273 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,558 करोड़ रुपये हो गया।
इस दौरान कंपनी का खर्च 12,606.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,379.76 करोड़ रुपये पर रहा।
अदाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंगशु मलिक ने कहा, ‘‘कंपनी पिछली पांच तिमाहियों से मजबूत मुनाफा कमा रही है। हमने तिमाही के दौरान रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। इसमें एबिटडा (कर-पूर्व आय) 792 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 411 करोड़ रुपये रहा।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)