अदाणी विल्मर ने सोनीपत में 1,300 करोड़ रुपये का खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र शुरू किया |

अदाणी विल्मर ने सोनीपत में 1,300 करोड़ रुपये का खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र शुरू किया

अदाणी विल्मर ने सोनीपत में 1,300 करोड़ रुपये का खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र शुरू किया

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 10:13 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 10:13 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) खाद्य तेल कंपनी अदाणी विल्मर लिमिटेड ने हरियाणा के सोनीपत में अपने खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र का संचालन शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसे लगभग 1,300 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया है।

अदाणी विल्मर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने सोनीपत के गोहाना में अपने एकीकृत खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र में परिचालन शुरू कर दिया है।

कंपनी ने कहा, “यह खाद्य परिसर देश के सबसे बड़े परिसरों में से एक है, जिसे आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) से प्राप्त 1,298 करोड़ रुपये की पूंजी से बनाया गया है।”

इस संयंत्र से हरियाणा में 2,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने में मदद मिलेगी।

यह सुविधा 85 एकड़ में फैली है और इसकी कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 6.27 लाख टन है। इस संयंत्र में चावल, गेहूं का आटा, सूजी, रवा और मैदा सहित 4,50,000 टन खाद्य उत्पाद बनाए जाएंगे। साथ ही सरसों का तेल, चावल की भूसी का तेल और कपास के बीज का तेल जैसे दो लाख टन खाद्य तेल, इसके अलावा पशु आहार के लिए सरसों डीओसी और राइसब्रान डीओसी का उत्पादन किया जाएगा।

पिछले महीने, व्यापारिक समूह अदाणी समूह ने अदाणी विल्मर से बाहर निकलने की घोषणा की थी। अदाणी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के खाद्य तेल, गेहूं का आटा और अन्य खाद्य उत्पाद बनाती है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers