अदाणी टोटल गैस का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 178 करोड़ रुपये पर |

अदाणी टोटल गैस का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 178 करोड़ रुपये पर

अदाणी टोटल गैस का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 178 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 05:44 PM IST, Published Date : October 24, 2024/5:44 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) अदाणी समूह और फ्रांस की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टोटलएनर्जीज के संयुक्त उद्यम (जेवी) अदाणी टोटल गैस लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 178 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 168 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इसकी मुख्य वजह सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की आपूर्ति में अच्छी वृद्धि से गैस की कीमतों में कटौती से हुआ लाभ रही।

समीक्षाधीन अवधि में अधिक बिक्री से कंपनी की परिचालन आय 12 प्रतिशत बढ़कर 1,315 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी कर पूर्व आय आठ प्रतिशत बढ़कर 313 करोड़ रुपये रही।

एटीजीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुरेश पी. मंगलानी ने कहा, ‘‘अब हम पाइप के जरिये निर्बाध रूप से नौ लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सेवाएं देते हैं। हमने परिवहन खंड के लिए अपना पहला एलएनजी स्टेशन शुरू कर दिया है। भारत की कार्बन मुक्त पहल में योगदान देने के लिए हम प्रमुख राजमार्ग नेटवर्क को कवर करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

वाहन सीएनजी और घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं को आपूर्ति करने वाले एपीएम गैस आवंटन में हाल ही में हुई कटौती पर एटीजीएल ने कहा कि वह स्थिति पर करीब नजर बनाए है।

भाषा निहारिका अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)