अडाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई एस्सेल सौर्य ऊर्जा कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी |

अडाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई एस्सेल सौर्य ऊर्जा कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

अडाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई एस्सेल सौर्य ऊर्जा कंपनी में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी

:   Modified Date:  January 18, 2023 / 03:28 PM IST, Published Date : January 18, 2023/3:28 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग टू लिमिटेड एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स से एस्सेल सौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 15 करोड़ रुपये में होगा।

अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग टू लिमिटेड अडाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी सहायक इकाई ने 17 जनवरी, 2023 को एस्सेल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के साथ एक पक्का समझौता किया है। बाकी 50 प्रतिशत इक्विटी शेयर राजस्थान सरकार के पास बने रहेंगे।

अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग टू लिमिटेड के पास राजस्थान में 750 मेगावॉट क्षमता वाला सौर पार्क है। वर्ष 2021-22 में इसका कारोबार 9.87 करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)